उलटा पैर वाला लड़का
Ye ek motivational story hai jo aapko andar se motivate kar degi.
ये कहानी एक लड़के की है जिसका पैर यानी तलवा उलटा रहता है जिसके वजह से उसे बहुत दुख झेलने पड़ता है ।इस स्टोरी मे वो कैसे मुकाम हासिल करता है। वो सुसाइड भी करना चाहता है पर वो करता नहीं है।
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम शिल्पी है और आज मैं बहुत ही मजेदार स्टोरी लाई हूं ।
एक लड़का था जिसका नाम अमर था वो बहुत अच्छे खानदान मे पैदा लेता है l वो बहुत स्मार्ट भी होता है लेकिन उसका पैर जो है वो आम इंसान की तरह नहीं है वो उलटा है जैसा डायन का रहता है । जिसके वजह से उसे बहुत परेशानी होती है उसके दोस्त नहीं बनते हैं वो जहा भी जाता सब उसे देख कर भाग जाते थे ।
जब वो पैदा लिया था तो उसके पैरेंट्स हैरान थे वो और बच्चों की तरह नहीं था। अमर तीन भाई बहन थे । जिसमे बहन का नाम रीवा रहता है और भाई का नाम टोनी रहता है ।
वो दोनो अच्छे स्कूल में जाते थे पर अमर को छोटे स्कूल में जाना पड़ता था क्यू कि उसे देख कर सब हैरान हो जाते है दर जाते हैं । इसलिए उसके पिता भी मजबूर थे वो अपने बच्चे को बहुत मानते थे और ये सब देख वो बहुत दुखी हो जाते थे पर उसे पता नहीं चलने देते थे।
अमर स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो कॉलेज जाना चाहता था आगे पढ़ना चाहता था। उसको उसके मार्क्स के वजह से एडमिशन मिल जाता है लेकिन वाहा की जिंदगी उसे नहीं पसंद आ रही थी। कोई class मे उसके साथ नहीं बैठता था ।और उसका मजाक भी बहुत बनते हैं सब । एक दिन वो क्लास रूम मे जा रहा था तभी गलती से एक लड़की मे टकरा जाता है जिसके वजह से कुछ लड़के उसे बहुत मारते हैं वो कहते हैं तमने जाके इसमें टकराया था । वो कहता जान के नहीं किया है पर वो लोग नहीं मानते हैं और कॉलेज के ग्राउंड में उसे ले जाकर बहुत मारते हैं और उसके पैर का मजाक बनाते हैं कुछ दिन पहले पैर के बारे में क्लास वाले ही जानते थे पर अब स्बलोग जानते हैं सब उससे दूर भागते हैं जिसके वजह से वो डिप्रेस हो जाता है और सुसाइड करने का सोचता है । वो कॉलेज से घर जा रहा होता है कि वो देखता है एक लड़की को धक्का लगाने वाली है बहुत तेजी मे वो कर आ रही थी। तभी अमर दौर के उसे खींच लेता है अमर को छोट भी लगती है पर वो उसे बचा लेता है। इस लड़की का नाम टीना रहता है वो अपना नाम उसको बताती है और कहती है तम मेरे दोस्त बनोगे वो उसके है कॉलेज की रहती है उसे अमर के पैर के बारे में पता रहता है लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है वो मना कर देता है बोलता है टम्हे भी सब तंग करेंगे। वो उसे बोलती है लोग टमहे नहीं जानते तम क्या हो तम तुम्हे भगवान ने अलग बनाया है सबसे अलग कोई चाहके भी tmhari जगह नहीं ले सकता सायाद इसे दुनिया में तम ऐसे अकेले होगे । अगर मैं तुम्हारी दोस्त बनी तो मुझे अपने ऊपर गर्व होगा 😊 । वो बहुत खुश होता है और उसकी सोच बदल जाती है । वो खुश रहने लगता है वो सोचता है कि अब में बहुत बरा कुछ करूंगा कि पूरी दुनियां मुझे भूल ना पाए।
वो लड़की उसके पहली और सबसे अच्छी दोस्त बन जाती है वो उसे बहुत सपोर्ट करती है । जिसके वजह से अमर के काफी बदलाव आते है । वो माउंट एवरेस्ट पे चढ़ने का प्लान बनाया है जिसकी तैयारी वो बहुत करता है।
और एक दिन वो समय आ जाता है वो दुनिया का पहले इंसान होता है जो सबसे कम समय में इतनी लंबी चोटी पर चढ़ता है । उसका नाम अखबार से लेकर हर जगह आता है लोग पूरी दुनियां उसे पसंद करती है उसके काम को देख कर ।उसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉ्ड्स मे भी आता है कायिकी वो पहला इंसान होता है जिसका पैर ऐसे होते हैं । वो अब अपने आपसे बहुत खुश रहता है और लोग भी उसे बहुत पसंद करते हैं लोग उससे मिलना चाहते है वो सेलेब्रिटी बन चुका है। वो आगे जाके टीना से शादी कर लेता है क्यू की उसे वजह से को आज जिंदा और इस मुकाम पे है ।
दोस्तों लोग आपकी निंदा करेगे तो मत घबराइए वो तब तक ही करते हैं जबतक आप अपनी औकात उसे नहीं दिखते हैं ।
आप क्या है ये लोग नहीं जानते हैं वो अपनको दिखाना पड़ता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें